Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Crime: ठगी के बाद क्रेडिट कार्ड ब्‍लॉक कराया, इसके बावजूद शातिर ठग ने लगा दिया डेढ़ लाख का और चूना..!

Cyber crime credit card: digi desk/BHN/ भोपाल/ निजी कंपनी के एक अफसर के साथ तीन दिन में क्रेडिट कार्ड से करीब सवा तीन लाख रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। खास बात यह है कि उन्‍होंने पहली बार ठगी का शिकार होने के बाद क्रेडिट कार्ड को ब्‍लॉक करवा दिया था, इसके बावजूद उनके साथ पुन: लूट हो गई। उन्होंने राज्य साइबर सेल से लेकर साइबर क्राइम तक में इसकी शिकायत कर दी है। साइबर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस भी यह समझ नहीं पा रही है कि पीड़ित द्वारा एसबीआइ क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराए जाने के बाद भी डेढ़ लाख की रकम और कैसे निकाल ली गई?

जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर बायपास निवासी मनीष शर्मा निजी कंपनी में मैनेजर हैं। उनके पास एसबीआइ के दो क्रेडिट कार्ड हैं। 26 अगस्त को किसी अज्ञात शख्‍स ने पांच ट्रांजेक्शन करने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1.89 लाख राशि निकाल ली। उन्‍होंने इसकी शिकायत राज्य साइबर सेल में की। लेकिन शिकायत लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनीष ने एसबीआइ शाखा में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया।

बाद में 28 अगस्त को एक बार फिर तीन ट्रांजेक्शन के जरिए उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रूपये निकल गए। इस तरह कुल मिलाकर उनके खाते से करीब सवा तीन लाख के करीब रकम निकाली गई है। उन्होंने अब जिला पुलिस बल भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत की है। जिस पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बार उनके पास कस्टमर केयर से फोन आया। उसके बाद यह घटना हुई।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: 29 सीटों पर 66.87% मतदान, पिछली बार से 4.29% कम, आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Madhya pradesh bhopal mp news 66-87 voting on 29 seats in mp 4-29 less than …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *